मुंशी/मौलवी, आलिम, कालिम एवं फाजिल परीक्षा के आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ, अंतिम तिथि 30 नवम्बर

परीक्षा वर्ष 2024 के लिए परीक्षार्थी करें ऑनलाइन आवेदन

रायबरेली 02 नवम्बर । रजिस्ट्रार/निरीक्षक, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी अरबी एवं फारसी), आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी एवं फारसी) कामिल और फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो गई है। आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षार्थियों द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 18 नवम्बर निर्धारित है तथा मदरसों के प्राधानाचार्यो द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर 2023 है। उन्होंने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर संदेहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए लॉक करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2023 निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि मदरसा पोर्टल वेबासाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर परीक्षा आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्रों में त्रुटियों का निवारण (अपडेट, डिलीट) किया जा सकेगा तथा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र को अन्तिम रूप से लॉक भी किया जा सकेगा। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा भी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्रों को 21 नवम्बर 2023 से नियमानुसार अंतिम रूप से लॉक करते हुए अग्रसारण की कार्यवाही की जा सकेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper