उत्तर प्रदेशराज्य

शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवर और नकदी बालाजी जागरण में गया था पूरा परिवार, लौटने पर हुई चोरी की जानकारी

खुटार: कस्बे में मंगलवार रात बालाजी जागरण के दौरान चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए जेवर और नकदी चोरी कर ली। पूरा परिवार जागरण में गया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। परिवार के लोग बुधवार तड़के तीन बजे लौटे, तब चोरी का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

कैसे हुई चोरी?
तिकुनिया क्षेत्र में करतार पैलेस के पास रहने वाले राधेश्याम देवल ने बताया कि मंगलवार शाम वे अपने परिवार के साथ कस्बे में हो रहे बालाजी जागरण में गए थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे से तड़के 3 बजे के बीच चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया। चोरों ने कमरे का दरवाजा खोलकर अलमारी में रखे 25 हजार रुपये नकद और कीमती जेवरात उड़ा लिए।

पुलिस जांच में जुटी
राधेश्याम की सूचना पर थाना प्रभारी आरके रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------