कानपुर: महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरी, विरोध करने पर मैनेजर समेत तीन पर मारपीट का आरोप
कानपुर के फजलगंज में एक महिला के बैग से लाखों के आभूषण चोरी हो गए। महिला दिल्ली से शताब्दी बस सर्विस से अपने बच्चों के साथ सफर कर रही थी। चोरी की शिकायत लेकर वह पति के साथ बस सर्विस के ऑफिस पहुंची, जहां मैनेजर, इंचार्ज और ड्राइवर ने अभद्रता की, मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से लौटते समय बैग से गायब हुए जेवर
विधनू के ग्राम हरदौली स्थित विमला फैमली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की निवासी नवाजिश फातिमा पत्नी हमीद राना 15 फरवरी की रात 11:45 बजे दिल्ली से शताब्दी बस सर्विस के जरिए अपने दो बच्चों के साथ कानपुर आ रही थीं। सुबह लगभग 11 बजे जब वह कानपुर के फजलगंज पहुंचीं और अपना सामान चेक किया तो बैग में रखा सोने का गले का सेट, दो सोने की अंगूठियां और तीन सोने के कान के बूंदे गायब थे।
ऑफिस पहुंचने पर मैनेजर और इंचार्ज ने की मारपीट
चोरी का पता चलने पर नवाजिश अपने पति के साथ शताब्दी ट्रैवेल्स के ऑफिस पहुंचीं और बस इंचार्ज सतवीर, ड्राइवर और मैनेजर अभिषेक शुक्ला से पूछताछ की। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज की और जब दंपती ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर उन्हें जबरन ऑफिस से बाहर निकाल दिया।
पुलिस ने तीनों पर दर्ज की रिपोर्ट
नवाजिश फातिमा का कहना है कि चोरी हुए जेवरों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फजलगंज पुलिस ने बस सर्विस के मैनेजर अभिषेक शुक्ला, इंचार्ज सतवीर और ड्राइवर के खिलाफ चोरी, मारपीट और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फजलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।