काकोरी कांड के वीर अमर शहीदों सहित आजादी के महानायकों को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी l
Lucknow: राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच( N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के नेतृत्व में काकोरी कांड एवं भारत छोड़ो आंदोलन “अगस्त क्रांति” के अमर शहीदों के शौर्य,साहस एवं बलिदान की स्मृति दिवस को “युवा क्रांति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
छात्रों,नौजवानों,बेरोजगारों की आवाज,उनकी उन्नति एवं बेहतर भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के नेतृत्व में दारूलशफा से गांधी प्रतिमा जी0पी0ओ0 हजरतगंज तक तिरंगा पैदल मार्च करते हुए गांधी प्रतिमा व काकोरी स्तंभ पर काकोरी कांड के वीर अमर शहीदों सहित आजादी के महानायकों को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी l जिसमें युवा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य शामिल होंगे