विधि विभाग रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 15 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा उत्तीर्ण की गई यू जी सी नेट/जे आर एफ परीक्षा
बरेली, ,25 फरवरी। विधि विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने पिछले सालों के प्रदर्शन को दोहराते हुए यू जी सी की प्रतिष्ठित नेट/जे. आर. एफ. परीक्षा, 2025 में सफलता प्राप्त की है । अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 विद्यार्थियों ने नेट/ जे.आर.एफ.की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एल.एल.एम.रेगुलर ग्रुप के विद्यार्थियों में आयुषी, मधुरेश रस्तोगी,शिवम जायसवाल, रीता कुमारी , प्राजंलि, शिखा ने नेट परीक्षा पास की हैं।
एल. एल.एम.ह्यूमन राइट्स ग्रुप के छात्र रजनीश कुमार ने एवं साइबर लॉ एल एल एम ग्रुप से भूमिका खेंडवाल, रविंद्र मान , श्रवण कुमार, रिफ़त अंसारी एवं रेणुका आदि ने नेट परीक्षा पास की है। पांच छात्रों ने यू जी सी की पी.एच.डी. परीक्षा के लिए भी क्वालीफाई किया हैं ।
रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी .सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सभी विद्यार्थियों को उन्नत भविष्य की कामना की है और उन्हें अच्छे शिक्षक बनने के लिए उत्साहित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संजीव सिंह ने सभी होनहार छात्र छात्राओं को बधाई प्रेषित की हैं।
विधि विभाग के सभी शिक्षको डॉ शहनाज अख्तर,नईमुद्दीन ,अमित कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मी मित्तल,प्रीति वर्मा, डॉ प्रवीण चौहान, जूही नसीम, प्रेक्षा सिंह, डॉ अनुराधा यादव, डॉ लक्ष्यलता प्रजापति, रविकर यादव, प्रियदर्शिनी रावत द्वारा विद्यार्थियों की सफलता पर शुभकामनाएं दी गई है। विद्यार्थियों के नेट परीक्षा में प्रशंसनीय प्रदर्शन से विधि विभाग एवं रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली गौरवान्वित है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट