औरैया: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, ईंट-पत्थर से कुचलकर की हत्या
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने ईंट-पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
गेंहू के खेत में मिला शव, गांव में फैली सनसनी
गुरुवार शाम गांव से एक किलोमीटर दूर गेंहू के खेत में मिला वृद्धा का शव।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, घटनास्थल पर जुटी भीड़।
मृतका का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था।
मृतका के भाई ने बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका के भाई ने पुलिस को दी तहरीर, बेटे के खिलाफ मामला दर्ज।
पुलिस ने आरोपी बेटे पुष्पेंद्र को हिरासत में लिया।
एसपी अभिजीत आर. शंकर मौके पर पहुंचे, जांच के निर्देश दिए।
शराबी और नशे का आदी था बेटा, करता था मारपीट
मृतका के भाइयों का आरोप – आरोपी बेटा शराब और गांजा पीने का आदी था।
मां से खेत बेचने के लिए करता था जबरदस्ती, इंकार करने पर करता था मारपीट।
मृतका खुद मजदूरी करके गुजारा करती थी, बेटा बेरोजगार था और मां पर निर्भर था।
पत्नी भी छोड़कर जा चुकी थी
आरोपी की पत्नी मंजू 8 महीने से मायके में रह रही थी।
पति की नशे की लत और मारपीट से तंग आकर बच्चों को लेकर छोड़ दिया था।
सास की हत्या की खबर सुनते ही वह मायके से ससुराल लौटी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।