उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अवार्ड विजेता घोषित

बरेली, 20 सितम्बर। मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु अवार्ड विजेताओं की घोषणा की गयी है।

जिसमें जनपद बरेली में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शेरगढ़ को जनपद में प्रथम तथा राज्य में सांत्वना स्थान मिला है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर 82.57 है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरीदपुर को जनपद में द्वितीय तथा राज्य में सांत्वना स्थान मिला है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर 76.14 है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्यारा को जनपद में तृतीय तथा राज्य में सांत्वना स्थान मिला है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर 74.29 है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज को जनपद में चतुर्थ तथा राज्य में सांत्वना स्थान मिला है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर 71.86 है।
उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने दी है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------