उत्तर प्रदेश

जनपद स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को सी0आर0एस0 पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत दर्ज कराए जाने के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 20 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तर पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को सी0आर0एस0 पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत दर्ज कराए जाने के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण ग्रामीण स्तर पर सचिव की रिपोर्ट पर सक्षम अधिकारी द्वारा नगर निकायों/नगर निगम/सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी किये जाते हैं।

बैठक में निर्देश दिये गये कि प्राइवेट अस्पतालों को जन्म के 21 दिन के अन्दर सीएमओ कार्यालय को सूचना देनी होती है, जिसके आधार पर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होता है। लेकिन ऐसा पाया जाता है कि आमतौर पर अस्पतालों द्वारा सूचना नहीं दी जाती है। इसके लिये प्राइवेट अस्पतालों को सूचना जारी किया जाये साथ ही उनके कार्मिकों को इस कार्य के लिये एक संक्षिप्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि समस्त सम्बंधित अधिकारियों को यह जानकारी होनी चाहिए कि सी0आर0एस0 पोर्टल पर जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रेशन किस प्रकार होता है इसलिये समस्त सम्बंधित अगली बैठक में इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर आयें और जनवरी 2024 से क्या लक्ष्य प्रदान किया गया था और लक्ष्य के सापेक्ष कितनी प्राप्ति हुई इसकी रिपोर्ट भी लेकर आये, जिन गांवों में पंजीकरण शून्य है और जिन क्षेत्रों में एवरेज से कम पंजीकरण हैं उनको अगली बैठक में बुलाया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, डिप्टी सीएमओ, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper