सोनभद्र में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों के जन्म को उल्लास के साथ मनाए, बोझ न समझे

सोनभद्र,16 अक्टूबर को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश के क्रम में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बहुवार रावर्टसगंज मे आयोजित किया गया जिसमे बाहर नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव धुम धाम से मनाया गया महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह ने कहा कि बेटियों के जन्म को उल्लास के साथ मनाए, बोझ न समझे इस दौरान नवजात कन्याओं के माताओ को बेबी किटऔर एक एक पौधा का वितरण किया गया साथ हीं टोल फ्री नम्बर 181,1098,112,1076,1090, और गुड़ टच, बैड टच के बारे जानकारी दी गई
महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना। जिसमें समाज में कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य /कोविड-19, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा किया गया
मौकेपर महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह, महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा वन स्टाप सेन्टर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पांडे, महिला आरक्षी पिंकी देवी ,सुधा कविता सिंह,विद्या देवी, लोलर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper