जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिथरी चैनपुर के बीएलओ व सुपरवाइजर का एस.आई.आर. के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 15 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र-123 के बीएलओ व सुपरवाइजर का एस.आई.आर. के संबंध में बैठक तहसील सदर स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे मतदाता सूची में कोई त्रुटि ना हो। उन्होंने समस्त बी.एल.ओ. को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति सही से फार्म नहीं भर पाता है तो उसकी फार्म भरने में सहायता करें।
बैठक में जिलाधिकारी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करें, जिससे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूर्ण हो सके तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मृत/स्थानान्तरित तथा डुप्लिकेट मतदाताओं को हटाकर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जाना है और इस महाभियान में अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी भूमिका को निभाए, यह सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, ईआरओ/ एईआरओ की जिम्मेदारी है। उन्होंने सुपरवाइजर्स और बीएलओ से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में यदि किसी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराएं, जिससे समस्या का त्वरित निस्तारण हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि बी.एल.ओ. मतदाता प्रपत्र को लेकर प्रत्येक घर में जाएंगे, जिन घरों में कोई न मिले तो वहां तीन बार बीएलओ जाना सुनिश्चित करें। यदि तीनों बार में घर पर कोई नहीं मिलता है तो ग्राम प्रधान या पड़ोस के दो व्यक्तियों के साथ उस घर पर प्रपत्र को चस्पा करके स्वयं की फोटो लेंगे या प्रपत्र को घर के अंदर दरवाजे के नीचे से डाल देंगे।
उन्होंने समस्त सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्रों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करवाएं तथा मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समस्त संबंधित सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने संबंधित बी.एल.ओ. के साथ नियमित बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को गति प्रदान करें तथा यह अवश्य देखे कि बी.एल.ओ. कार्य कर रहे हैं कि नहीं यदि कार्य नहीं कर रहे हैं तो ए.ई.आर.ओ. को तत्काल अवगत कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह सहित समस्त बी.एल.ओ./सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

