उत्तर प्रदेश

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अंतर्गत जनपद के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

बरेली, 19 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के अंतर्गत जनपद के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने हेतु नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।

प्रदेश स्तर पर एक ही दिन में 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद बरेली का कुल लक्ष्य 44,72,544 पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त है।

जिलाधिकारी ने ‘‘एक पेड माँ के नाम‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विभागों को निर्देशित किया कि पौधारोपण कार्यक्रम के बैनर में एक पेड़ मॉ के नाम का विवरण अवश्य लगायें, साथ ही एक पेड माँ के नाम लगाते हुये सेल्फी लेकर http://merilife.nic.in पोर्टल पर अपलोड करें। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण किये जाने वाले पौधों की जियो टैगिंग भी वृक्षारोपण के साथ ही दिनांक 20 जुलाई 2024 को पूर्ण कर लिया जाये, इस कार्य हेतु हरीतिमा अमृत वन ऐप अपडेट कर लिया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि पौधों को इधर-उधर फेंका ना जायें और पौधारोपण के समय पौधों से थैलियों को पृथक करने के उपरान्त ही रोपण किया जाये तथा पौधे के नीचे प्लास्टिक होती है उसे हटाकर पौधारोपण किया जाये तथा प्लास्टिक वहीं पर ना फेंके, उसका उचित निस्तारण (डिस्पोजल) किया जाये। जल भराव वाले क्षेत्रों एवं बड़े-बड़े वृक्षों के नीचे पौधे न लगाये जायें, जिन स्थानों पर जैविक दबाब अधिक है उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही रोपण किया जायें। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें और यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी पौधे स्थलों पर पहुंच गये हैं। दिनांक 20 जुलाई को सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने विभागीय रोपण स्थलों पर भ्रमण कर पौधारोपण कार्य को सफलतापूर्वक सुनिश्चित करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्थ मनरेगा से कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा इसकी सप्ताहिक प्रगति से भी अवगत कराया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिये गये कि दिनांक 20 जुलाई 2024 को जनपद में जो वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप पौधारोपण किया जाये तथा पौधों की सुरक्षा की दृष्टि से भी समुचित व्यवस्था की जाये। 20 जुलाई को अधिकारी भ्रमणशील रहकर पौधारोपण देखें और एक दिन पूर्व वृक्षारोपण स्थल का भी भ्रमण कर लें, आने-जाने वाले मार्ग को देख लें, आस-पास कचरे का ढेर तो नहीं इकट्ठा है यह सब व्यवस्थाओं को देख लें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ0 अपूर्वा पाण्डेय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार हसीब अंसारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम राजीव राठी, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------