वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ के पास देश का तीसरा सबसे बड़ा भूमि बैंक है, जिसमें रेलवे और मिलिट्री की जमीनें भी शामिल हैं। यह देश की संपत्ति है और इसका सही उपयोग होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि 60 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद मुसलमानों की स्थिति क्यों नहीं बदली? गरीबों के उत्थान के लिए वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ?
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गरीब मुसलमानों के लिए काम कर रही है तो इसमें क्या आपत्ति है? जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इतिहास याद रखेगा। आप मुसलमानों को कब तक गुमराह करेंगे?”
वक्फ संपत्तियों की आय में मामूली वृद्धि
रिजिजू ने बताया कि 2006 में देश में 4.9 लाख वक्फ संपत्तियाँ थीं, जिनकी कुल आय 163 करोड़ रुपये थी। 2013 में बदलाव के बावजूद यह आय सिर्फ 166 करोड़ रुपये तक ही बढ़ी। उन्होंने कहा कि 10 साल में महज 3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी स्वीकार्य नहीं है।
वर्तमान में देश में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियाँ हैं। अगर इनका सही से उपयोग किया जाए, तो न सिर्फ मुसलमानों बल्कि पूरे देश की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष एक महिला बनीं, और उनकी नियुक्ति के बाद वक्फ की आय 40 करोड़ रुपये तक पहुँच गई।
विधेयक में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव
- अब बिना किसी ठोस प्रक्रिया के किसी भी जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकेगा।
- केंद्रीकृत डेटा बेस और वेबसाइट बनाई जाएगी जिससे संपत्तियों की निगरानी और ऑडिट किया जा सके।
- राज्य सरकारों को पूरी अधिकारिता दी जाएगी ताकि वे वक्फ संपत्तियों की सही निगरानी कर सकें।
- धार्मिक और चैरिटेबल मकसद से वक्फ संपत्तियों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
मुस्लिम समुदाय का समर्थन
रिजिजू ने कहा कि मुस्लिम प्रतिनिधि उनके पास आकर इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं और गरीब मुसलमान भी इसे जल्द पास करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें यह विधेयक पेश करने का अवसर मिला। उन्होंने सभी से विधेयक का समर्थन करने की अपील की ताकि वक्फ संपत्तियों का सही और प्रभावी उपयोग हो सके।