उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का लखनऊ दौरा

लखनऊ: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ माननीया ए. मणिमेखले ने दिनांक 07.03.2025 को लखनऊ अंचल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए “आशा ज्योति” द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों के लिए कम्प्युटर, सीसीटीवी और सोलर सेट से सहयोग किया। आशा ज्योति इंस्टीट्यूट फॉर मेंटली हैंडीकैप्ड, एक शैक्षणिक संस्था है जो विभिन कार्यकर्मों एवम जागरुता अभियानों द्वारा समाज कल्याण तथा गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा और स्किल प्रदान करने जैसे कार्य करता है। माननीया ए. मणिमेखलै ने संस्था के इन नेक कार्यों की सराहना की और बताया कि समाज में सामाजिक संतुलन बनाये रखने हेतु ऐसी संस्थाओं की मौजूदगी अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त उन्होने अंचल कार्यालय कैम्पस में, Corporate Business Centre के नए परिसर का उदघाटन भी किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय, लखनऊ ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर मे एमएसएमई आउटरिच कैंप का भव्य आयोजन किया। जिसमे उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिती रही। कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ माननीया ए. मणिमेखले ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ द्वारा बैंक की विभिन्न एमएसएमई योजनाओ की जानकारी ग्राहको के साथ विस्तार में सांझा की गयी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।

इसी कड़ी में माननीय श्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने भी ग्राहको से अनुरोध करते हुए कहा की अपने आस पास के साथियो व समाज के लोगो को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से जोड़कर सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाये जिससे समाज के हर एक वर्ग का आर्थिक विकास हो सके तथा उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनवरी माह में शुरू की गयी सी एम युवा की योजना से मिलने वाले लाभों के बारे मे विस्तार में जानकारी प्रदान की और साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा “सी एम युवा” स्कीम में किए गरे कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव एम एस एम ई श्री आलोक कुमार द्वारा भी संबोधन किया गया जिसमे उन्होने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा “सी एम युवा” योजना के तहत ऋण वितरण की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान ग्राहको को संबोधिक करते हुए श्री राजेश कुमार, अंचल प्रमुख, लखनऊ द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए बैंक द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की गयी तथा उन्होने बैंकिंग सेवाएं त्वरित रूप से ग्राहको तक पहुँचाने का विश्वास दिलाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------