UP Weather: यूपी में आज से बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब रोजाना गर्मी का असर बढ़ेगा। ईरान के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी से 28 से 30 मार्च के बीच यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
मौसम का मिजाज अब रोजाना बदल रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ सूर्यदेव के तेवर तल्ख हो रहे हैं। सुबह-शाम मौसम ठंडा और दोपहर के समय धूप से गर्मी का असर बढ़ रहा है। बुधवार को सुबह सूर्यदेव के दर्शन के साथ दिन की शुरुआत हुई। इस दौरान आसमान में बारिश के बादल छाए रहे। दिन बढ़ने के साथ धूप का असर तो तेज हुआ, लेकिन दोपहर बाद कभी धूप तो कभी छांव रही। इस बीच बादल छाए रहने से बारिश की संभावना रही। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विवेक राज ने बताया कि अभी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बारिश की संभावना रहेगा। गर्मी का असर भी तेज होगा।