Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

UP Weather Update: तेजी से बदलेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कानपुर में सीजन की सबसे सर्द रही रात

कानपुर। आसमान साफ रहने की वजह से सोमवार को दिन में पारा ऊपर चढ़ गया तो रात में इसका ठीक उलट हो रहा है। साफ आसमान और हवा की तेज रफ्तार से रात में सर्दी बढ़ रही है। रविवार-सोमवार की रात में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री पर पहुंच गया जो सीजन का सबसे न्यूनतम स्तर है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में रात की सर्दी और बढ़ने के आसार हैं। मौसम में हुए बदलाव का असर अब साफ दिखने लगा है। मौसम विज्ञानी पिछले सप्ताह से ही रात में सर्दी बढ़ने का अनुमान कर रहे थे और अब हर रोज रात का न्यूनतमत तापमान गिरता जा रहा है। रविवार-सोमवार को न्यूनतम पारा सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के साथ ही शहर की सड़कों पर भी लोगों ने सर्दी का असर महसूस किया। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार आसमान साफ रहने से तेज हवा भी चल रही है। कई दिनों से हवा की औसत गति साढ़े तीन किमी प्रति घंटा के आसपास बनी हुई है।