पिछले 24 घंटों के भीतर मिले 8329 नए मरीज, नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। केंद्री स्वास्थय मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 329 नए मरीज सामने आए है। तो वहीं, 10 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई है।

कोविड-19 टीकाकरण के तहत लगीं 194.92 करोड़ खुराकें

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,48308 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 194.92 करोड़ खुराकें दी गई हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

संक्रमण से मौत में 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,103 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महाराष्ट्र में देखी गई है. यहां सक्रिय केसों में 1758 का इजाफा हुआ है. दूसरे नंबर पर केरल है, जहां 1109 एक्टिव केस बढ़े हैं. इसके बाद कर्नाटक में 297 और दिल्ली में 234 के अलावा बाकी राज्यों में आंकड़ा दहाई के अंकों में है.

कोरोना के मामले में भारत की रिकवरी दर 98.69% है. पिछले 24 घंटों में कुल 4,216 मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक देश में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 4,26,48,308 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1323 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए, उसके बाद केरल में 1301, दिल्ली में 419 और हरियाणा-महाराष्ट्र में 228-228 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की. कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में वैसे तो 10 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इनमें से 5 ही पिछले 24 घंटों के अंदर हुईं. दिल्ली में 2 लोगों की जान कोरोना का वजह से गई.

इसके अलावा यूपी, गुजरात और मध्य प्रदेश में 1-1 व्यक्ति को मौत कोरोना से हुई. बाकी 5 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुई थीं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 3,44,994 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 85.45 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वैक्सीनेशन का आंकड़ा देखें तो 1,94,92,71,111 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 15,08,406 टीके लगाए गए.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper