UP Weather Update: यूपी में मौसम का बदला मिजाज, बूंदाबादी से बढ़ गई है ठंड
लखनऊ। मौसम पल-पल में रंग बदल रहा है। जब सबको उमीद थी कि ठंड चली गई, तभी बारिश ने गलन बढ़ा दी। अब उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं आसमान साफ रहा और सूर्य देवता ने अपनी चमक दिखाई।
बुधवार को प्रयागराज से लेकर मीरजापुर तक हल्की बारिश हुई। इस बारिश ने सर्दी को बढ़ा दिया है। दो दिन से हल्की बरसात संग मौसम के करवट लेने से ठंड बढ़ गई। मंगलवार की सुबह बरसात के बाद धूप खिली तो लोगों ने राहत महसूस किया।
बारिश और बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट
बुधवार को कई बार बूंदाबांदी व बरसात से तापमान में गिरावट आई और हल्की हवा ने ठंड बढ़ा दी। दिनभर बादल छाए रहे, इससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। गांवों में लोग अलाव जलाकर दिनभर आग सेंकते नजर आए। इसका असर जिले के सरकारी, निजी कार्यालयों में भी देखा गया।
हल्की बरसात फसल के लिए लाभदायक
कृषि विज्ञान केंद्र पांती के फसल संरक्षक डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि हल्की बरसात सभी फसलों के लिए फायदेमंद है। गुरुवार को धूप खुलने के आसार हैं, इससे सरसों की फसल में लगे माहू रोग से छुटकारा मिल गया। यह बरसात गेहूं, चना, मटर, आलू, सब्जी, गन्ना, समेत सभी फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है।