धर्मलाइफस्टाइल

Vastu Tips: घर में सही जगह पर रखें झाड़ू और पोछा, नहीं हो सकती है मुसीबत..

Vastu Tips: शास्त्र में घर में राखी जाने वाली सभी चीजों को रखने की एक सही दिशा और उसके उसर के बारे में बताया गया है। यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है। लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है। घर के वास्तु में घर के अंदर रखी गई सभी चीजें आती है।

जानिए कहां रख सकते है झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी दिशाएं होती हैं जिन दिशाओं में भूलकर भी झाड़ू या पोछा नहीं रखना चाहिए। इन जगहों में घर का पूजा कक्ष, किचन, बेडरूम शामिल है। झाड़ू या पोछे को इन जगहों में से कही पर भी रखना अशुभ माना गया है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर -पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू-पोछे को रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा ना रखें।

झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर ही इसकी पूजा की जाती है। आम दिनों में झाड़ू को पूजा स्थान पर रखने में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------