उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

विन्ध्य नगर,सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना में 30 अक्टूबर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उदघाटन 30 अक्टूबर को परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में शपथ ग्रहण के साथ किया गया।
31 अक्टूबर को एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के विंध्य क्लब में प्रातः 07:00 बजे से वॉकथान का आयोजन किया गया। यह वॉकथान विंध्य क्लब से आरंभ होकर हॉस्पिटल के रास्ते होते हुये मुन्ना गैरेज तक एवं पुनः उसी रास्ते से होते हुये विंध्य क्लब पर समाप्त हुई।
तत्पश्चात एनटीपीसी-विंध्याचल सतर्कता विभाग द्वारा प्रातः 11:00 से परियोजना के प्रशासनिक भवन में सतर्कता जागरूकता सेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) सिंगरौली श्री अभिषेक सिंह ने अपने सम्बोधन मे भ्रष्टाचार के रोकथाम एवं पीसी एक्ट से संबन्धित विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। जिसका थीम है- “भ्रस्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें”।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास एवं समस्त महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सत्य फणि कुमार नें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज ने भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए अपने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एस आर दान ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारजनों, संविदाकर्मचारियों, नगरवासियों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सुझाव, नारा प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं ऑनलाइन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, शपथ समारोह, कार्यशाला, निबंध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मानव शृंखला, पैनल चर्चा आदि आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे मे विस्तार से जानकारी के साथ ही भ्रष्टाचार के रोकथाम हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper