खेल

Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जयवर्धने को पीछे छोड़ा

Virat Kohli : नई दिल्ली. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ 16वां रन पूरा करते ही वह टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर बन गए हैं।

इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1020 से ज्यादा रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 921 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: पहले और चौथे पायदान पर हैं। श्रीलंकाई के महान महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 22 पारियों में 24 मैचों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 है। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper