Top Newsदेशराज्य

Weather Report: अभी खत्म नहीं हुआ है बारिश का दौर, इस दिन से फिर बरसेगा झमाझम पानी; जान लें मौसम का ताजा हाल

 


नई दिल्ली: फरवरी के आखिरी दिनों में ऐसा लग रहा था कि एक महीना पहले ही गर्मियों का आगमन हो गया है लेकिन पिछले 3 दिनों से बरस रही रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंडे मौसम की वापसी कर दी है. मंगलवार को भी दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम बना रहा. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अचानक यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार अभी बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में 24 मार्च को देखने को मिल सकता है. इस विक्षोभ के प्रभाव की वजह से कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. साथ ही ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास होगा.

उन्होंने बताया कि आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान मंगलवार के मुकाबले थोड़ा बढ़ने की उम्मीद है. यह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. हालांकि आज यानी 22 मार्च के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसके बाद 24 मार्च को रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 14-15 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा.

उधर इस बेमौसमी बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. पंजाब में करीब 1.5 लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर गिरकर खराब हो जाने की आशंका है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------