Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लव मैरेज में ऐसा क्‍या हुआ? एक साल बाद पति ने गला दबाकर कर दी पत्‍नी की हत्‍या

Husband killed wife: घर से भगाकर युवती से प्रेम विवाह करने के एक साल बाद ही युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। राजघाट क्षेत्र में दोनों किराये पर कमरा लेकर रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

चिलुआताल थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र शर्मा ने राजघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी दुर्गा (24) से गुलरिहा के टिकरिया गांव निवासी श्रवण कुमार शर्मा ने वर्ष 2023 में प्रेम विवाह किया था। यह शादी दोनों ने घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर की थी। शादी के बाद बेटी को लेकर श्रवण राजघाट थाना क्षेत्र के हाल्सीगंज में किराए के घर में रहने ल। श्रवण यहीं पर सैलून चलाता है। कुछ दिन तो सबकुछ अच्छा चला।

पिता का आरोप है कि कुछ दिन बाद बेटी को दहेज के लिए पति श्रवण शर्मा, उनकी बहनें लक्ष्मी, प्रेमशीला और जीजा बबलू व डबलू द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। आए दिन बेटी को वे मारते-पीटते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। आरोप है कि रविवार की देर रात करीब दो बजे श्रवण ने किराए के कमरे में बेटी का गला दबाकर मार दिया, इसके बाद वह भाग गया। हत्या की साजिश में दोनों बहने और उनके पति भी शामिल हैं। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper