बिजनेसलाइफस्टाइल

WhatsApp ने लॉन्च किया Screen Sharing, फोन पर दूसरों को समझाना होगा आसान

WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसे पूरी दुनिया में बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं. अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया और जरूरी फीचर लॉन्च किया, जिसका नाम Screen Sharing है. यह फीचर यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल स्क्रीन शेयर करने का फीचर देगा. इससे एक यूजर्स फोन पर मौजूद कंटेंट को दूसरों को दिखाने और समझाने में मदद ले सकते हैं.

WhatsApp में स्क्रीन शेयरिंग फीचर शामिल होने के बाद दूसरे मैसेजिंग ऐप के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. दरअसल, कई वॉट्सऐप यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उन प्लेटफॉर्म के यूजरबेस पर डेंट लग सकता है.

Screen Sharing फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेंगी. वे मीटिंग के दौरान दूसरे यूजर्स के साथ डॉक्यूमेंट और दूसरा कंटेंट शोकेश कर सकेंगे. इससे यूजर्स अपने डॉक्टर और परिजन आदि के साथ स्क्रीन शेयर करके वीडियो कॉल पर सवाल भी पूंछ सकेंगे. इतना ही नहीं, जो युवक अपने माता-पिता को फोन के सेटिंग्स या मैसेज के बारे में बारे में बताने चाहते हैं, वे भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------