उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर: तिलक समारोह से लौटते समय भिड़ंत, लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला, वीडियो वायरल, 30 लोगों पर केस दर्ज

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर में एक तिलक समारोह से लौट रहे लोगों का ढाबे के बाहर खड़े समूह से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और कुर्सियां चलने लगीं, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को हिरासत में लिया। पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?
रनिया निवासी आलोक दिवाकर ने बताया कि वह मंगलवार देर शाम अपने साथियों कृष्ण प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह और आकाश सिंह के साथ तिलक समारोह से भौंती लौट रहे थे। इसी दौरान चकरपुर में शिवा ढाबा के पास पहले से मौजूद धीरू चौहान, शेरा सिंह, अजय चौहान, अनीस और सगन समेत 15-20 अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और ढाबे में रखी कुर्सियां भी फेंकी जाने लगीं।
हमले में कृष्णा प्रताप सिंह का सिर फट गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी शेरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।