Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन जागरूकता कार्यशाला आयोजित


बरेली, 05 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में महिला हेल्पलाइन जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सुरक्षा, सहायता एवं हेल्पलाइन सेवाओं के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला अध्ययन केन्द्र की संयोजक प्रोफेसर संतोष अरोरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, ऐसे में उनके सुरक्षा अधिकारों एवं उपलब्ध सरकारी सहायता सेवाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार की पहल समाज के लिए प्रेरक है।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिभा सागर ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर—112, 1090, 108 आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने विस्तार से समझाते हुए कहा कि 112 नंबर एकीकृत आपातकालीन सेवा है, जिसे डायल करने पर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एम्बुलेंस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। डॉ. सागर ने 1090 महिला हेल्पलाइन के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह नंबर महिलाओं और किशोरियों के लिए समर्पित हेल्पलाइन है, जहाँ स्टॉकिंग, मानसिक उत्पीड़न, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी भी रूप में हो रहे उत्पीड़न की शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवा के महत्व पर भी चर्चा की। अंत में डॉ. प्रतिभा सागर ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक रहें तथा आसपास की महिलाओं को भी इन हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में शिक्षित करें। उन्होंने सभी से यह भी अपील की कि आवश्यकता पड़ने पर बिना संकोच इन नंबरों का उपयोग करें, क्योंकि सहायता माँगना साहस और आत्मरक्षा का कदम है, कमज़ोरी का नहीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्ति प्रजापति ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और इसी क्रम में यह कार्यशाला एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ.तरुण राष्ट्रीय, डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ. रामबाबू सिंह, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ. रश्मि रंजन तथा शोधार्थी शिवि अग्रवाल, रानी मौर्य, सत्येंद्र कुमार, उपवन कुमार तथा हर्ष शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------