खेलराज्य

लगातार दूसरे पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पहले भारतीय खिलाड़ी बने सुमित अंतिल

सोनीपत : हरियाणा के पैरा खिलाड़ियों का दबदबा पेरिस पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पेरिस की धरती पर देश का मान सम्मान बढ़ाया है। सोनीपत के गांव खेवड़ा के रहने वाले सुमित ने जवेलिन थ्रो के एफ 64 इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है और सुमित अंतिल ने यह कारनामा लगातार दूसरे ओलंपिक में किया है, सुमित अब ऐसे पहले भारतीय बन गए है जिन्होंने लगातार दूसरे पैरा ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। सोनीपत के गांव खेवड़ा का रहने वाल एक युवक जिसका नाम सुमित अंतिल है, जब वह 12th क्लास में पढ़ रहा था तो साल 2016 में वह अपने ट्यूशन क्लास खत्म करके घर वापिस लौट रहा था तब एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके एक पैर को काटना पड़ा, लेकिन जब तक सुमित एक अच्छा पहलवान बनने की और अग्रसर था।

इस हादसे ने उसके सपनों को चकना चूर कर दिया। लेकिन, जैसे ही वह इस हादसे से उभरा और उसने पैरा गेम्स की और अपना रुख किया और अब पिछले टोक्यो ओलंपिक में भी सुमित ने जेवलिन थ्रो के एफ 64 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और कल भी पेरिस पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया। विदेशी धरती पर भारत का राष्ट्र गान की गूंज सुनने को मिली और तिरंगा झंडा फहराया गया। सुमित अंतिल की मां निर्मला देवी ने बताया कि बेटे की उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और बेटा जब घर से गया था तो यह कहकर गया था कि मां गोल्ड मेडल लेकर वापिस लौटना है और उसने यह करके दिखा दिया, उन्होंने बताया कि सुमित को चाय बहुत पसंद है और वह भारतीय खाने का बड़ा शौकीन हैं।

सुमित अंतिल की पत्नी शीतल भी आपने पति के इस कारनामे पर गदगद नजर आ रही है और उन्होंने बताया कि जब सुमित पेरिस गए थे तो उन्होंने कहा था कि वो गोल्ड मेडल के साथ देश लौटेंगे और सुमित ने अपना वायदा पूरा किया है, मेडल जीतने के बाद सुमित से बात हुई थी सुमित बड़े खुश नजर आ रहे थे और सुमित को भारतीय खाना बहुत पसंद है जो घर बना वो वही वो बड़े चाव से खाते है, तो सुमित के चाचा वीर सिंह ने सुमित के संघर्ष कहानी बताई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper