उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारको को ऑर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 15 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल नारको को ऑर्डिनेशन सेंटर की जनपद स्तरीय मासिक बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिये गये कि एन0सी0बी0, सी0बी0एन0, प्रशासन, पुलिस, रोडवेज, परिवहन और आबकारी विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री और तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में तीव्रता लायी जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि वनीय क्षेत्र में कहीं अफीम की अवैध खेती तो नहीं हो रही है इसकी जांच की जाये यदि अवैध अफीम की खेती पायी जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत नारकोटिक्स अपराध के मुकदमे में कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जिला नारकोटिक्स अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper