Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया विश्व हिंदी दिवस: विचार गोष्ठी और प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन

बरेली,10 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया रुहेलखंड विश्वविद्यालय शाखा, बरेली के संयुक्त तत्वाधान में कल विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विषयक विद्यार्थियों में राष्ट्र भाषा हिंदी के महत्व और इसके अधिकाधिक प्रयोग संबंधी जागरूकता जगाने की चर्चा की गई। साथ ही साथ विद्यार्थियों के हिंदी वर्तनी और भाषा ज्ञान की जांच के लिए ऑनलाइन हिंदी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रभाषा के प्रति अपने जागरूकता और रुचि को भी दर्शाया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्र भाषा हिंदी दिवस के इस आयोजन में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और इस बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और सांस्कृतिक केंद्र की गतिविधियों से भी जुड़े जो निश्चित ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक होगा। ऑनलाइन क्विज के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , श्री नितिन दीप सिंह, शाखा प्रबंधक , डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ. अतुल कटियार,श्री राधारमण सिंह, हिंदी भाषा अधिकारी , श्रीमती नेहा सिंह, सहायक प्रबंधक , श्री मनोज पाठक,श्री तपन कुमार, सहित अनेक विद्यार्थी सम्मिलित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------