Xiaomi Smart Speaker लॉन्च होते ही धमाल मचा रही है ये Speaker, मिल रहा इसमें बहुत से बेहतरीन फीचर्स, जाने क्या है इसकी कीमत…
Xiaomi Smart Speaker Launched: Xiaomi ने भारत में अपना दूसरा स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने IR कंट्रोल वाले इस नए स्मार्ट स्पीकर की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इसे 4,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है, और इसे Mi.com, Mi Homes, Flipkart.com और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. स्मार्ट स्पीकर के लॉन्च के साथ, Xiaomi ने स्मार्ट होम अप्लायंस के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. Xiaomi स्मार्ट स्पीकर नए और बेहतर फीचर्स जैसे IR कंट्रोल, स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर, बैलेंस्ड साउंड फील्ड, LED क्लॉक डिस्प्ले के साथ आता है.
स्पीकर बिल्ट-इन स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है. इसमें 1.5 इंच का मोनो स्पीकर है जो पावर-पैक परफॉर्मेंस देता है. शियोमी के इस स्मार्ट स्पीकर में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है. साथ ही स्पीकर के फिजिकल बटन को प्ले/पॉज, वॉल्यूम अप/डाउन या ऑडियो म्यूट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Xiaomi Smart Speaker में LED डिजिटल क्लॉक डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें अडाप्टिव ब्राइटनेस का भी सपोर्ट दिया गया है। ये DND मोड पर जाने पर लाइट को डिम कर देता है। एंबिएंट लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस लेवल ऑटोमैटिकली चेंज भी होता है। स्मार्ट स्पीकर को अलार्म के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और अलार्म सेट करते समय अपने पसंदीदा गाने, गायक, को भी चुन सकते हैं.
शियोमी ने अपने पॉपलुर टीवी मॉडल Xiaomi TV ES Pro के तीन नए साइज़ 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 86 इंच में पहले ही लॉन्च कर दिया था. साइज़ के अलावा इन तीनों टीवी के स्पेसिफिकेशंस काफी मिलते जुलते हैं. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 120Hz का MEMC सपोर्ट मिलता है. साथ ही ये टीवी मल्टी पार्टिशन बैकलाइट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट, HDMO 2.1, VRR जैसे फीचर्स के साथ आती हैं.