Wednesday, December 25, 2024
उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप के तीसरे दिन सीईटी-ए और सीईटीआर की शानदार जीत

बरेली,01अप्रैल। एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के तीसरे दिन रविवार को आईएमएस-बी और सीईटी-ए तथा सीईटीआर और सीईटी-बी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। पहले मैच में सीईटी-ए ने आईएमएस-बी को 124 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए स्थान सुरक्षित किया। दूसरे मैच में सीईटीआर ने सीईटी-बी को 44 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सीईटी-ए के लिए तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 44 गेंदों पर 70 रन बनाने और एक विकेट लेने वाले सीईटी-ए के उमंग मैन आफ द मैच बने। सीईटीआर के लिए 22 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले मोनिश सैफी को मैन आफ द मैच चुना गया। नाकआउट राउंड में जीत हासिल करने के साथ ही आईएमएस-ए, सीईटी-ए, पैरामेडिकल और सीईटीआर की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दोनों सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे।

श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग के क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के तीसरे दिन सुबह सीईटी-ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान विश्वजीत (27 रन, 18 गेंद, 4 चौके), श्रेष्ठ गुप्ता (24 रन, 21 गेंद, 2 चौके) और उमंग (70 रन, 44 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) की बदौलत सीईटी-ए ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में आईएमएस-बी की टीम 12 ओवर में पैवेलियन लौट गई। आईएमएस-बी की ओर से शिवांग अग्रवाल (11 रन), ध्रुवित पटेल (15 रन) रक्षित (11 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंचे, लेकिन आईएमएस-बी को सबसे ज्यादा रन अतिरिक्त के रूप में 20 रन सीईटी-ए ने तोहफे में दिए। हालांकि सीईटी-ए को भी अतिरिक्त के रूप में 37 रन मिले। इस मैच में सीईटी-ए के लिए तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 44 गेंदों पर 70 रन बनाने और एक विकेट लेने वाले सीईटी-ए के उमंग को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
अगले मैच में सीईटीआर ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 131 रन बनाए। सीईटीआर की ओर से अमन वर्मा (26 रन), अर्जित भटनागर (27 रन), मोनिश सैफी (22 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। लेकिन इस स्कोर में बड़ा योगदान अतिरिक्त के रूप में 28 रन का सीईटी- बी की टीम ने किया। जवाब में सीईटी-बी की पूरी टीम 87 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचा। सीईटी-बी के स्कोर में सबसे ज्यादा 22 रन, अतिरिक्त के रूप में सीईटीआर की टीम ने दिए। फलस्वरूप सीईटीआर ने 44 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में मोनिश सैफी को मैन आफ द मैच चुना गया। सैफी ने 22 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी हासिल किए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------