उत्तर प्रदेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत की गयी अपराध समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था,आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों तथा आगामी महाशिवरात्रि पर्व को परम्परागत तरीके मनाये जाने के दृष्टिगत परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई ।
जनपदों में अपराध एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण व भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चोरी संबन्धी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु हॉटस्पाट चिन्हित कर चौराहों/तिराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराये जाने, अवैध शराब व अवैध शस्त्र रखने वालों / क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराया जाना तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये।
शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सीएम डैशबोर्ड, पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ती दीदी” के माध्यम से महिलाओं को लगातार जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थानों/मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग एवं यातायात/ सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन/व्यवस्थापन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
गोष्ठी के दौरान लोकसभा चुनाव-2024 को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सांम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया । परिक्षेत्र के जनपदों में गठित शांति समितियों, सम्भ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए । लोक सभा चुनाव-2024 को सकुशल पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील/अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थलों का चयन कर मानक के अनुरूप पुलिस प्रबन्धन के दिये निर्देश ।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सतर्क दृष्टि रखते हुए समुचित पुलिस प्रबंधन करायें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो । इस दौरान शिव मंदिरों पर मेले का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रातः से लेकर देर रात तक चलता है पर्व के एक सप्ताह पूर्व से कांवड़िये पवित्र नदियों से जल भर कर समुहो में अपने गन्तव्य को पैदल/वाहनों से जाते है । अतः आवागमन के मार्गों पर विशेष सतर्कता अपेक्षित है तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाये कि वे ऐसे सभी स्थानों की सूची तैयार करा लें तथा सभी स्थानों का भ्रमण करते हुए उन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी शिव मंदिरो,जनपद में पड़ने वाले मार्गों, संवेदशील मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये। धार्मिक स्थल/ मंदिर, जहाँ जलाभिषेक के कार्यक्रम प्रस्तावित है वहां पर समुचित एवं सुदृढ़ पुलिस प्रबंध हेतु जनपद में उपलब्ध जनशक्ति/संशाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग किया जाय । समस्त धार्मिक स्थलों पर चेकिंग हेतु पोस्टर पार्टी का गठन कर प्रातः कालीन नियमित चेकिंग सुनिश्चित करायी जाय।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति सतर्क रहने तथा विभिन्न असामाजिक,अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा प्राप्त होने वाली लाभप्रद आसूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

रवीन्द्र केसरी

---------------------------------------------------------------------------------------------------