रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवम पुरस्कार वितरण
बरेली , 30 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की तिरंगा यात्रा एवं विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश विषय पर रंगोली एवं पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कल दिनांक 29 अगस्त को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में रेनू गंगवार ने प्रथम , ललिता सिंह ने द्वितीय तथा अलीशा मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में विवेक ने प्रथम, प्रबलीन ने द्वितीय और परिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहे। इसी क्रम में टीम सुभाष ( इतिहास विभाग) ने प्रथम, महात्मा गांधी टीम ( शिक्षा विभाग)ने द्वितीय तथा टीम आर. एन .टैगोर ( शिक्षा विभाग) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो. पी.बी.सिंह, डी. एस. डब्ल्यू, डॉ. ज्योति पाण्डेय ,सांस्कृतिक समन्वयक, श्री विमल कुमार , डॉ. छवि, डॉ.इंद्रप्रीत, डॉ. रामबाबू, डॉ. प्रवीण तिवारी, डॉ. लक्ष्लता, मनोज पाठक, मीनाक्षी, मनोज शर्मा एवं अन्य शिक्षक और विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट