संजीवनी सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल और एस.आर. चेस्ट फाउंडेशन की संयुक्त पहल, RESPICRIT 2024 का आयोजन
लखनऊ: संजीवनी सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल और एस.आर. चेस्ट फाउंडेशन ने अपने दूसरे वार्षिक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस RESPICRIT 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संजीवनी हॉस्पिटल के संस्थापक और शहर के प्रमुख पुल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस.एन. गुप्ता, सह आयोजन सचिव डॉ. ममता गुप्ता, प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत, पदम श्री डॉ. मन्सूर हसन, प्रोफेसर डॉ. एम.के. मित्रा, प्रोफेसर डॉ. के.बी. गुप्ता, ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय “रेस्पिरेटरी मेडिसिन, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के क्षेत्र में रोजमर्रा की चुनौतियों को मैनेज करना था। कॉन्फ्रेंस में लगभग 15 राष्ट्रीय दिग्गज डॉक्टरों ने लगभग 250 प्रतिनिधियों को प्राणवायु और कृतिक देखभाल चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रसिद्ध भारतीय पुल्मोनोलॉजिस्ट और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने पल्मोनरी वासकुलाइटिस के बारे में बताया, जबकि देश के प्रमुख रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भाविन जांखारिया ने पल्मोनरी रेडियोलॉजिकल असामान्यताओं के लिए दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। कोलकाता के डॉ. राजा धर ने सी. ओ. पी. डी के अपडेट्स के बारे में अपना प्रस्तुतिकरण किया। मेट्रो रेस्पिरेटरी सेंटर नोएडा के अध्यक्ष डॉ. दीपक तलवार ने पीएच और पीटीई: 2024 में अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने लखनऊ के लोगों के लिए रेस्पिरेटरी मेडिसिन,क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में संजीवनी अस्पताल की सेवाओं की सराहना की। RESPICRIT 2024 लखनऊ के चिकित्सा जगत के सभी डॉक्टरों के लिए एक बहुत ही लाभदायक अवसर साबित हुआ।