पिछली सरकार माफिया पैदा करती थी, हमने विदा कर दिया: सीएम योगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि पिछली सरकार प्रदेश में माफिया को बढ़ावा देती थी, लेकिन अब उन्हें प्रदेश से पूरी तरह विदा कर दिया गया है।
580 करोड़ की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण
निषादराज गुह्य की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 580 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।
श्रृंगवेरपुर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
‘माफिया राज’ खत्म, कानून का राज स्थापित
सीएम योगी ने कहा,
“पिछली सरकारें प्रदेश में माफिया पैदा करती थीं, लेकिन हमने उन्हें उत्तर प्रदेश से विदा कर दिया”।
“अब अपराधियों और माफिया का शासन नहीं, बल्कि कानून का राज चलता है”।
“पिछली सरकारों में हर जिले में एक माफिया पनप रहा था, लेकिन अब वे प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं”।
प्रयागराज की गरिमा बहाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें प्रयागराज की ऐतिहासिक और धार्मिक गरिमा को छिपाने का प्रयास करती थीं।
माफिया प्रयागराज की भूमि पर कब्जा कर रहे थे और विरोध करने वालों को अपहरण या हत्या का शिकार बनाया जाता था।
अब प्रदेश में किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
‘वोट बैंक की राजनीति’ पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा,
“पिछली सरकारों के लिए सिर्फ वोट बैंक की राजनीति महत्वपूर्ण थी, लेकिन हमारी सरकार जनता के हितों को प्राथमिकता देती है”।
“हम विकास के लिए समर्पित हैं और उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे”।
श्रृंगवेरपुर में मुख्यमंत्री के इस संबोधन के साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था और विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर स्पष्ट हो गई।