उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पाकर कन्हैयालाल के चेहरे पर आयी खुशहाली,शासन और प्रशासन के प्रति व्यक्त की प्रसन्नता

सोनभद्र,राज्य सभा सांसद राम सकल व जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में नागनार हरैया निवासी दोनों पैर से दिव्यांग कन्हैयालाल पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल यादव को गोल्डन आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बताया गया की दिव्यांग कन्हैयालाल का आयुष्मान कार्ड सूची में नाम नहीं था, जिससे उनको स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, प्रार्थी द्वारा जिलाधिकारी को कुछ दिन पहले एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था की मेरा वीपीएल सूची में नाम न होने के करण अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और ना ही मेरे पास राशन कार्ड बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने उसके समस्या को ध्यान में रखते हुए  आयुष्मान योजना से वंचित लाभार्थी कन्हैया लाल को लाल राशन (अंत्योदय राशन) कार्ड बनाने  के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया गया, तो अंत्योदय राशन कार्ड बन गया, इसके बाद समन्धित को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गये, जिस पर आयुष्मान भारत की डी0आई0यू0 टीम  सोनभद्र को कार्ड बन जाने के बाद उसकी केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया, जिसको 28 अगस्त 2023 को  राज्यसभा सांसद श्री राम सकल जी  व जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। बताया गया की कन्हैयालाल सड़क पार करने के दौरान ट्रक से धक्का लग गया और दोनों पैर बुरी तरह से टूट गया था, जिस वजह से इनको अपना जीविकोपार्जन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------