Friday, September 12, 2025
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 03 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग, पति-पत्नी साथ में रहने के लिये हुए राजी

सोनभद्र,जनपद में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में 10 सितम्बर को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केन्द्र में थानाध्यक्ष महिला थाना सरोजमा सिंह और उनकी टीम द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में 03 जोड़े पति-पत्नी की समस्याओं को सुनते हुए सुलझाया गय़ा जिससे पति-पत्नी राजी-खुशी आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर अपने – अपने घर गए । 01 अन्य प्रकरण में अग्रिम तिथि नियत की गई तथा 01 प्रकरण में न्यायालय से कार्यवाही के लिए सुझाया गया । काउंसलिंग के दौरान महिला थानाध्यक्ष द्वारा परामर्श केन्द्र में आये दम्पतियों की पारिवारिक प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने हेतु प्रेरित किया गया जिससे जोड़े हंसी-खुशी साथ में रहने हेतु तैयार हो गये जिसपर पुलिस द्वारा उन्हें उनके सुन्दर भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र