मनोरंजन

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से इस शख्स के कहने पर तोड़ी शादी? ‘भाईजान’ ने कबूला सच!

मुंबई. बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान की हाल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज के बाद से ही सलमान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए सलमान खान द कपिल शर्मा शो भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान की टूटी शादियों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है जिसने लोगों की भौंहें उचका दी हैं. आइए, यहां जानते हैं आखिर मामला क्या है.

द कपिल शर्मा शो में सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान की पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान से कपिल शर्मा ने एक सवाल किया जिसका भाईजान ने अपने अंदाज में जवाब दिया है. कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा, ‘भाई जैसे फिल्म में हमने देखा आपके तीनों भाई मिलकर आपको शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो क्या फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अरबाज और सोहेल भाई ने आपसे कहा नहीं हमारी तो कभी सुनी नहीं उनकी बहुत सुन रहे हैं…’

कपिल के सवाल पर सलमान खान कहते हैं, ‘उन्होंने कभी मेरी बात नहीं सुनी…अब सुन रहे हैं.’ सलमान खान इतना कहते हैं और खूब जोर से हंसने लग जाते हैं. सलमान खान का कपिल शर्मा शो से यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान के कहने पर चलते हुए दोनों भाईयों ने अपनी पत्नी से अलग हुए हैं. मालूम हो, सलमान खान के एक भाई अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी के 18 साल बाद रिश्ता तोड़ा था. वहीं दूसरे भाई सोहेल खान ने भी पत्नी सीमा सजदेह से साल 2022 में तलाक ले लिया था.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------