इस रूट पर रेलवे ने रद्द कीं 10 ट्रेनें, कई के मार्ग में भी परिवर्तन, देखें लिस्ट
भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. इसी कड़ी में कई बार रेलवे को कुछ कार्यों को चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे पहले ही इन प्रभावित ट्रेनों की जानकारी भी देता है. इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते एनआई कार्य के लिए इस रूट पर चलने वाले 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया.
गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल – 26 जून और 27 जून को
गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल – 27 जून को
गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल- 25 जून से 27 जून तक
गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल- 22 जून से 28 जून तक
गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल- 26 जून से 28 जून तक
गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 22 जून से 28 जून तक
गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल – 25 जून से 27 जून तक
गाड़ी संख्या 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 25 जून से 28 जून तक
गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस – 25 जून से 27 जून तक
गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 25 जून से 27 जून तक
आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें