उ.प्र शासन के समस्त जनपदीय अधिकारियों के लिए निर्देश
सोनभद्र,अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी,उप जिलाधिकारीगण, पुलिस विभाग, कार्यालयाध्यक्ष, संसद सदस्य एवं राज्य विधान मण्डल के सदस्यों के सी0यू0जी0 नम्बर अथवा उनके द्वारा नोट कराये गये अन्य मोबाइल नम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल में सेव/संरक्षित कराना सुनिश्चित करेंगें, उनकी काल आने पर रिसीव करेंगें और मा0 सदस्यों के फोन काल पर प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करते हुए उन्हें अवगत भी करायेंगें। प्रशासकीय विभाग नियंत्रक प्राधिकारी मोबाइल नम्बर सेव/संरक्षित किये जाने की अनुपालन आख्या भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र