सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र,प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, की अध्यक्षता में आहूत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ’’जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति’’ की बैठक दिनांक 17 अक्टूबर को सायं 01ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुयी जिसमें लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित करने हेतु, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अन्तर्गत ईट राईट इण्डिया अभियान के तहत-ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस आदि को सम्बन्धित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से सफल बनाने, सर्विलांस सैम्पल की कार्यवाही, एफ0एस0डब्लू (थ्ववक ेंमिजल वद ूीमंसे) की कृत कार्यवाही,प्रवर्तन अभियोजन तथा जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्, सोनभद्र द्वारा प्रदान की गयी।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदय, सोनभद्र द्वारा समस्त अल्कोहालिक बेवरेजे की दुकानांे, पी0डी0एस0 के समस्त गोदामों/दुकानों, आई0सी0डी0एस0 के समस्त गोदामों जनपद में संचालित सभी सेल्टर हाउस, बाल सुधार गृह, आश्रम पद्धति विद्यालय तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ईट राईट स्कूल योजना से समस्त आवासिय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय, अटल आवासिय विद्यालय, नयोदय विद्यालय) को इस योजना से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया। सरकारी/निजी संस्थान जहाॅ कैन्टीन संचालित है यथा-पुलिस लाईन मेस, जिला जेल, मेडिकल, इंजीनियरिंग व पालीटेक्नीक कालेज में संचालित मेस/कैन्टीन तथा निजी संस्थानों में संचालित कैन्टीन/मेस को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनिमय के तहत लाइसेंस/पंजीकरण कराते हुए ईट राईट कैम्पस योजना से आच्छादित कराने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार सैम्पलिंग की कार्यवाही करायेंगे। जनपद में खुल में बेचे जा रहे मांस की विक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया।  जनपद के सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 एवं जिला अस्पताल के आस-पास संचालित मेडिकल स्टोरांे का निरीक्षण तथा सरकारी अस्पताल, वेयर हाउस, सेन्ट्रल वेयर हाउस व कास्मेटिक के नमूनें संग्रहित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित सभी आर0ओ0 प्लान्ट की जाॅच एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में सी0ओ0 सदर, डिप्टी सी0एम0ओ0, सोनभद्र, सी0एम0ओ0, एन0आर0सी0, पंचायती राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सोनभद्र, उद्योग उपायुक्त, सोनभद्र, वाणिज्यकर अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य,ए0आर0ओ0, जिलापूर्ति कार्यालय, सोनभद्र, सी0डी0पी0ओ0, सोनभद्र, डी0एम0एम0/एन0आर0एल0एम0, सोनभद्र,ए0डी0आई0 सूचना, सोनभद्र, जिला कृषि अधिकारी आबकारी निरीक्षक, सोनभद्र, श्री सुशील कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्ए सोनभद्र, औषधि निरीक्षक, सोनभद्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सोनभद्र, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सोनभद्र, अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ, सोनभद्र, श्री अमरेश चन्द्र पाठक, श्री अमित चन्देल, इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper