एसआरएमएस मेडिकल कालेज में अंतरराष्ट्रीय रेडियोलाजी दिवस पर सीएमई का आयोजन
बरेली: एसआरएमएस मेडिकल कालेज में अंतरराष्ट्रीय रेडियोलाजी दिवस पर कल सीएमई का आयोजन किया गया । एडवांस इमेजिंग एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित सीएमई में विभिन्न बीमारियों के इंवेस्टिगेशन में रेडियोलॉजी की बढ़ती भूमिका पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए रेडियोडायग्नोसिस को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बीमारियों का पता लगाने के लिए इसकी जांच के तरीके लगातार बदल रहे हैं। आधुनिक टेक्नालॉजी की मशीनों से रिजल्ट बेहतर और जल्दी मिलते हैं। इससे मरीज को स्वस्थ करना आसान हो जाता है। एसआरएमएस में अत्याधुनिक मशीनें जांच के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले सीएमई में सभी का स्वागत इसके आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन और विभागाध्यक्ष डा.समीर वर्मा ने किया। कालेज के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता ने रेडियोडायग्नोसिस और रेडियोथेरेपी में अंतर स्पष्ट किया। रेडियोलाजिस्ट डा.नम्रता ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। इस मौके पर सीएमई के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.नीरज प्रजापति, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा और अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।