मनोरंजन

एसएस राजामौली की फिल्म में विलेन बनेंगे आमिर खान, एसएसएमबी 29 से टॉलीवुड में करेंगे डेब्यू

मुंबई: ‘लाल सिंह चड्ढा’ की नाकामयाबी के बाद आमिर खान एक तरह से फिल्मी वनवास में दिन गुजार रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी वापसी के लिए कई बड़े निर्देशकों से खुद बात की थी, लेकिन बात बनी नहीं। अब खबर है कि आमिर खान ने बॉलीवुड की जगह टॉलीवुड का रास्ता पकड़ लिया है। खबरों की मानें तो आमिर खान एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ से कमबैक कर सकते हैं।

तमिल, तेलगू सहित हिंदी में बनने वाली इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार महेश बाबू भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की इस फिल्म में आमिर खान विलेन बनकर धमाका करते हुए नजर आएंगे। साथ ही नॉर्थ-साउथ के अलावा पूरी दुनिया को इंडियन सिनेमा से जोड़ने के लिए एसएस राजामौली फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न डाल सकते हैं, जो ‘SSMB 29’ को ‘RRR’ की तरह वर्ल्ड लेवल पर कामयाबी और पहचान दिला सके।

खबरों के मुताबिक राजामौली ने आमिर खान को इस फिल्म में हीरो का रोल ऑफर किया था, लेकिन आमिर ने विलेन बनने का विकल्प चुना। दरअसल आमिर खान अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं। इसलिए वो कुछ अलग करने को बेकरार हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper