ओवैसी ने कहा-मोदी की एक ही गारंटी है- ‘मुसलमानों से नफरत की गारंटी’, वे 2002 से यही कर रहे
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक चुनावी कार्यक्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा PM मोदी की एक ही गारंटी है- ‘मुसलमानों से नफरत की गारंटी’, वे 2002 से यही कर रहे हैं। देश में मुसलमानों की आबादी 17 करोड़ है, वे 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं, क्या वे मुसलमानों के प्रधानमंत्री नहीं है? इस तरह से मुसलमानों को रुसवा करना, इस तरह नफरत करना, अगर कल को देश में दंगा हो जाए तो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की होगी।
