Top Newsदेशराजनीति

कर्नाटक में शपथ ग्रहण से पहले विपक्ष में दरार! ममता के बाद इस दिग्गज ने समारोह में आने से किया मना

बेंगलुरु. कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण के जरिए कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर का झटका दिया है. ममता बनर्जी खुद इस समारोह में नहीं जाएंगी. इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण समारोह में आने से मना कर दिया है. कर्नाटक में सत्ता के जरिए 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता की कांग्रेस की कोशिश की ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने हवा निकाल दी है. आज ममता बनर्जी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. हालांकि, उन्होंने अपने प्रतिनिधि और सांसद काकोली दस्तीदार को शपथ ग्रहण के लिए भेजने का फैसला किया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा है. ये सभी नेता सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.

जबकि कांग्रेस ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, केरल के सीएम पिनरई विजयन, बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती को निमंत्रण नहीं दिया है. जिसके बाद मिशन 2024 के लिए विपक्ष के तीसरे मोर्चे की मुहिम को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि चुनाव नतीजों के 7 दिन बाद कर्नाटक में नई सरकार बनने जा रही है. 30वें मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 13 मई को आए नतीजों में कांग्रेस ने कर्नाटक में 135 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के बावजूद कांग्रेस को सीएम तय करने में लंबा वक्त लगा. अंत में पार्टी ने ये फैसला किया कि सिद्धारमैया सीएम होंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper