Top Newsदेशराज्य

क्या आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से है लिंक? घर बैठे ऐसे कर सकते हैं मिनटों में चेक

नई दिल्ली. आप जब भी कोई गैर-सरकारी या सरकारी काम करवाने के लिए जाते होंगे, तो आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही होगी। इसलिए आज के समय में इन दोनों दस्तावेजों का पास में होना जरूरी हो जाता है। सरकार भी बीते लंबे समय से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने पर जोर दे रही है, जिसके लिए कई अलग-अलग डेडलाइन भी जारी की गई थी। वहीं, काफी संख्या में लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक भी करवाया। पर सवाल ये है कि क्या आपने ऐसा किया या नहीं? अगर आपके मन में इसको लेकर शंका है तो आप घर बैठे ही आसान तरीके से जान सकते हैं कि क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं। तो चलिए जानते हैं इस तरीके के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, तो इसके लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना है
फिर आपको यहां ‘लिंक आधार स्टेटस’ वाले विकल्प को चुनना है

अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां पर आपको अपना पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करना है
यहां सभी जानकारियां भरने के बाद आपको ‘View Link Aadhaar Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है

जब आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो आपके सामने आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक का स्टेटस आता है
जहां आप जान सकते हैं कि ये लिंक है या नहीं और अगर ये लिंक नहीं है तो आप इसे करवा सकते हैं, ताकि आपको आगे दिक्कत न हो

अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो अब आपको इसके लिए जुर्माना देना होगा। मौजूदा समय में एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ आप पैन को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। वहीं, अगर आप 31 मार्च 2023 तक ऐसा नहीं करते हैं, तो आप आईटीआर नहीं भर पाएंगे और आप कई दूसरी सुविधाओं से भी वंचित रह सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------