उत्तर प्रदेश

खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम स्थापित

रायबरेली, 20 अक्टूबर 2023 जिला खाद्य विपणन अधिकारी/अपर जिला खरीद अधिकारी सोनी गुप्ता ने बताया है कि शासनादेश के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष में 2023-24 न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत धान क्रय संबंधी निर्गत दिशा-निर्देश के प्रस्तर संख्या-3 (धान क्रय का अनुश्रवण) के अनुसार जिला स्तर पर जिला खरीद अधिकारी के पर्यवेक्षण में एक खरीद प्रकोष्ठ की स्थापना की जायेगी, जिसमें धान क्रय कार्य की समीक्षा की जायेगी। साथ ही साथ क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दी गयी व्यवस्था के अनुक्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, रायबरेली में खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) की स्थापना की जाती है जिसमें धान क्रय कार्य की समीक्षा के साथ-साथ धान क्रय केन्द्र व अन्य के सम्बन्ध में जनपद/तहसील/ब्लाक स्तर पर प्राप्त शिकायतों/समस्याओं पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) कार्य दिवसों में कार्यालय समय में प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश (द्वितीय शनिवार व स्थानीय अवकाश आदि) के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक क्रियाशील रहेगा। खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं के लिये दूरभाष संख्या 0535-2975003 निर्धारित रहेगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी/अपर जिला खरीद अधिकारी सोनी गुप्ता ने बताया है कि खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विपणन सहायक, कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली रहेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, रायबरेली में स्थापित खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ ( कंट्रोल रूम) प्रभारी के सहयोग हेतु अनुज मिश्रा, विपणन सहायक व चन्द्रिका प्रसाद, चपरासी को नामित किया गया है, जो कि इस कार्य में खरीद नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) के प्रभारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) प्रभारी को निर्देशित किया है कि एक शिकायत पंजिका तैयार करेंगे, जिसमें कृषक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा प्राप्त शिकायत का तिथिवार अंकन करते हुए संबंधित क्रय एजेंसियों/केन्द्र प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण समय से कराते हुए प्रतिदिन जिला खाद्य विपणन अधिकारी के समक्ष अवलोकनार्थ हेतु प्रस्तुत करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper