स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम मूर्ति की 35वीं पुण्यतिथि पर देवमूर्ति जी का तोहफा । रोबोटिक सर्जरी सेंटर आम लोगों को समर्पित

बरेली , 03 अक्टूबर। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने अपने पिता और ट्रस्ट परिवार के प्रेरणा स्रोत स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्रीराम मूर्ति जी की 35वीं पुण्यतिथि पर रोबोटिक सर्जरी सेंटर आम लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम मूर्ति इंस्टीट्यूट कालेज आफ मेडिकल साइंसेज में स्थापित इस रोबोटिक सर्जरी सेंटर के जरिये बरेली और आसपास के इलाके को मरीजों को और भी अत्याधुनिक इलाज प्रदान किया जा सकेगा। देव मूर्ति जी ने एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पर प्रतिभाशाली नौ बच्चों की फीस पूर्णतः माफ करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आल इंडिया मेरिट में पांच सौ रैंक के अंदर आने वाले 9 बच्चों का शैक्षणिक शुल्क कोर्स की पूरी अवधि के लिए पूर्णतया माफ किया जाएगा। इस योजना के लिए 1 करोड़ 27 लाख का बजट रखा है। श्रद्धांजलि दिवस समारोह में स्वतंत्र मीडियाकर्मी एवं शिक्षाविद डा.वेदवती रविंद्र जोगी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री समीर कुमार मिश्रा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक श्रीमती पायल अग्रवाल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक व श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की पूर्व छात्रा श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल को राम मूर्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया। साथ ही कहानी प्रतियोगिता के विजेताओं की पुरस्कृत कहानियों के पांचवें संग्रह खांडवप्रस्थ का भी विमोचन हुआ। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी वितरित की गई।
श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी महाविद्यालयों (श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च तथा श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद श्रीराम मूर्ति जी की 35वीं पुण्यतिथि पर भी श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित शतिक प्रेक्षागृह में हुआ। इसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने अपने पूज्य पिता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना, इसके द्वारा संचालित संस्थाओं और किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और छात्रवृत्ति के संबंध में बताया। कहा कि ट्रस्ट की स्थापना के साथ ही 1990 में छात्रवृत्ति देना आरंभ किया गया। पहले वर्ष 11 विद्यार्थियों को 21,000 रुपये छात्रवृत्ति में दिए गए। यह राशि आज 3.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसे 4.5 करोड़ ले जाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इसे हासिल करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या में कमी आते जाने के चलते यह संभव होता नहीं दिखता। इसकी वजह विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति कम होता रुझान और सिर्फ पास होने की बढ़ती प्रवृत्ति है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी लोग बेहतर नंबर लाकर छात्रवृत्ति हासिल करने का प्रयास करें। देवमूर्ति जी ने खुशी जताई की उनके संस्थान से पढ़े हुए छात्र देश ही नही बल्कि विदेशो में भी एसआरएमएस का नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं नामों में पायल अग्रवाल और अभिलाषा अग्रवाल भी हैं। जिन्होंने वैज्ञानिक के रूप में चंद्रयान 3 अभियान में शामिल होकर देश का मान बढ़ाने के साथ ही बरेली और एसआरएमएस का भी नाम रोशन किया। देव मूर्ति जी ने ट्रस्ट के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही रिसर्च की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थानों में करीब 50 नए पेटेंट कराया हैं। अब तक करीब 150 से अधिक नए रिसर्च किए जा चुके हैं, जिसको देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से मान्यता भी मिली और फंड भी। उन्होंने कहा कि आज मेडिकल कालेज में दो हजार से ज्यादा मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आ रहे हैं। यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट, घुटना ट्रांसप्लांट, कूल्हा ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इंप्लांट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही कैंसर विभाग में कैंसर स्क्रीनिंग कर मरीजों को उपचारित किया जा रहा है। पिछले ही दिनों यहां रोबोटिक आर्म से आपरेशन शुरू किए गए और आज यहां रोबोटिक सर्जरी सेंटर स्थापित किया जा रहा है।
अन्त में ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति जी ने श्रद्धांजलि समारोह में आये हुए सभी गणमान्य सदस्यों, छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुज कुमार ने किया। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, अंबिका मूर्ति जी, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, गुरू मेहरोत्रा, इंजीनियर सुरेश सुंदरानी, बोर्ड आफ गर्वनर के सदस्य, श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. महेन्द्र सिंह बुटोला, श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर प्रभाकर गुप्ता, श्री राममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी एण्ड रिसर्च के प्राचार्य डा. एलएस मौर्य, टी.डी.पी सैल के निदेशक डा. अनुज कुमार, मेडिकल कालेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डा. नसीम अख्तर ने भी श्रीराम मूर्ति जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डा. सोवन मोहंती, डा. जितेन्द्र सिंह यादव सहित सभी फैकेल्टी सदस्य और स्टाफ मौजूद रहा।

श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के ब्लड बैंक की ओर से श्रद्धांजलि दिवस के मौके पर तीन दिवसीय रक्तदान कैंप का भी आयोजन किया गया। इसमें सवा सौ यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पहले दिन 30 सितंबर को मेडिकल कालेज में कैंप लगा। पहली अक्टूबर को ब्लड बैंक में और दो अक्टूबर को श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रक्तदान कैंप लगाया गया। रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट, स्मृति चिह्न और गिफ्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी और मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी ने प्रदान किए। इस मौके पर डा. मिलन जायसवाल, डा. प्रज्ञा भारद्वाज, डा. प्रेरणा कौशिक मौजूद रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper