जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 20 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी को अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इस समय 4950 लेबर द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने लेबरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अब तक 112 ओवर हेड टैंक का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाऐंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष बचे कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ओ.एच.टी. के अन्तर्गत जो भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड किये जाये व खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी कराया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण कुमकुम गंगवार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper