सोनभद्र में नवीन सत्र के प्रथम दिवस पर पाठ्य पुस्तकें पाकर बच्चों के खिले चेहरे

सोनभद्र,जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2024 25 के प्रथम दिवस पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराया गया।
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सरकार द्वारा जनपद में उपलब्ध कराई गई पुस्तकों को सर्वप्रथम समस्त ब्लॉकों में वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात आज 1 अप्रैल को नवीन सत्र आरंभ के प्रथम दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराई गई पुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं में किया गया। इसी क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक विद्यालय रॉबर्ट्सगंज द्वितीय में छात्र – छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया विकासखंड चोपन के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार जी के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय पड़री पान की प्रधानाध्यापिका अंजु जायसवाल , प्राथमिक विद्यालय जुड़वानी, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बक्शीहवा के प्रभारी प्रदीप बासू , प्राथमिक विद्यालय बरसिया में प्रधानाध्यापिका संगीता देवी, विकासखंड नगवा में कंपोजिट विद्यालय कन्हौरा प्रभारी उमाकांत पांडे ,प्राथमिक विद्यालय बैनी प्रभारी अब्दुल राफे खान एवं कंपोजिट विद्यालय चकया प्रभारी चिंतामणि सिंह एवं ARP अरुणेश पांडे द्वारा प्राथमिक विद्यालय पवनी के बच्चों में पुस्तके वितरित की। विकासखंड चतरा में ARP विमल मिश्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय पड़री खुर्द में,विकासखंड रावटसगंज में ARP हृदेश कुमार द्वारा द्वारा प्राथमिक विद्यालय लसड़ा में,विकासखंड करमा के प्राथमिक विद्यालय करकी में प्रधानाध्यापिका उषा देवी द्वारा नवीन सत्र में बच्चों को पुस्तक वितरित की साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper