उत्तर प्रदेश

गुजरात की मूल निवासी कुमारी गीता का विवाह आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने संपन्न कराया

शाहजहाॅपुर ,12 फरवरी । आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या कु0 गीता की मां दिव्यांग एवं पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण विवाह में आई दिक्कत दूर करके विवाह संपन्न कराया ।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार होने के कारण विवाह में आने वाली समस्या को दूर करते हुए समिति के सचिव नीरज बाजपेई ने कु. गीता जो की मूल निवासी गुजरात वर्तमान समय में सराय जंक्शन बरेली में निवास कर रही है का विवाह रोहित करनाल हरियाणा निवासी के साथ तय करके राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी बाग शाहजहांपुर में विवाह सम्पन्न कराया।
रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ और बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं गृहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। हरि शरण बाजपेई मुख्य संरक्षक सचिन बाथम जिला अध्यक्ष नीरज बाजपेई प्रदेश सचिव एवं मुकेश बाबू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा कन्या दान किया गया। इससे पहले समिति के माध्यम से 117 परिवारों की आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। समिति के माध्यम से यह 118 वाॅ विवाह सम्पन्न कराया गया है।
आदर्श दिव्यांग कन्याण संस्था दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य करती है। शुरूआत आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था जरूरतमंदो की मदद भी करती है।
बुधवार कोें धूम-धाम से बारात आयी करनाल हरियाणा से और विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। जयमाल कार्यक्रम के बाद वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए जिसके उपरान्त सभी रस्में पूरी कराते हुए अगले दिन गुरुवार को प्रातः विदाई की गयी। विधि विधान से हवन पूजन एवं फेरे सम्पन्न हुए समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने अपने हाथों से बारातियों का स्वागत किया उसके उपरान्त भोजन कराया। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश, राजेश
सक्सेना ,अतुल मौर्य ,नवीन गुप्ता ने सहयोग एवं स्वागत कर वर वधु को आशीर्वाद दिया। शाहजहांपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट